Bhopal Police: भोपाल के बाग सेवनिया थाने में मंगलवार की रात आदर्श आचार संहिता के नाम पर आम जनता को परेशान किया गया। पुलिस ने गश्ती के दौरान कई लोगों को बिना वारंट पकड़ा गया और थाने में पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर घंटों बैठाया गया। वहीं थाने में वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस की आम लोगों से दुर्यव्यवहार की भी खबरें सामने आई है। चश्मदीद छात्र गौरव ने बताया कि वहां पर वेरिफिकेशन के नाम पर घंटों बैठाया गया। मच्छर अधिक लगने पर पंखा चालू करने को कहा तो, वहां के कांस्टेबल ने गलत शब्दों का उपयोग कर मारने और थाने में बंद करने की धमकी दी।
कांस्टेबल ने थाने में बैठे लोगों पर फेंका गंदा पानी
थाने में बैठे दो कांस्टेबल ने नाम दर्ज करने के बाद गाने और रील्स देख रहे थे। जब थाना प्रभारी के आने के बारे में पूछा गया तो कांस्टेबल ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर सुबह तक बैठने को कहा। तो वहीं थाने में बैठे व्यक्तियों पर एक कांस्टेबल ने अवैध तरीके से गंदे पानी फेंका और इस दौरान उनकी अनुचित हरकतें जारी रही। वहां पर मौजूद आदर्श कुमार ने कांस्टेबल से उनके दुर्व्यवहार पर सवाल किया तो कांस्टेबल ने बोला ज्यादा मत बोलो मुख्यमंत्री को भी फोन लगा लो, वो भी मेरा कुछ नहीं करेगा।
Bhopal Police: थाना प्रभारी के आने के बाद सुलझा मामला
घंटो इंतजार के बाग सेवनिया थाना प्रभारी पहुंचे। जिसके बाद वहां से लोगों को जाने दिय। वहीं कुछ और लोगों का ये कहना है की, लोगों को बंद पंखों के नीचे बैठाया गया। और जानबूझ कर घंटो इंतजार कराया गया। जबकि नाम और पता दर्ज करने में 10 मिनट लगता है। यह घटना Bhopal Police की दिशा में एक संकेत है कि सुधारों की आवश्यकता है और आदर्श आचार संहिता के नाम पर लोगों के साथ इस प्रकार का बर्ताव नहीं होना चाहिए। इस मामले में, आम जनता ने पुलिसकर्मियों की अनुचित व्यवहार की निंदा करते हुए सरकार से न्याय की आशा जताई है।
यह भी पढ़े: Ram Mandir का दरवाजा आम लोगों के लिए कब से खोला जाएगा, आरती का समय कब होगा, जानिए इस लेख में