नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल हैदराबाद में खेला जाएगा. WTC फाइनल के नजर से देखे तो यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाली है. इधर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों के वजह से पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. तो अंग्रेजी टीम के एक खिलाड़ी को भी वीजा संबंधी समस्या देखने को मिल रही है. बता दे यह खिलाड़ी पाकिस्तानी मूल का shoaib bashir है और इंग्लैंड के टीम में चुना गया है.
कौन है यह खिलाड़ी shoaib bashir
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज शोएब बशीर की. वैसे तो वह पाकिस्तानी मूल के हैं लेकिन इंग्लैंड के नागरिक हैं. वह 20 वर्षीय हैं और कमाल की गेंदबाजी करते हैं. फर्स्ट क्लास में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भारत के खिलाफ स्क्वॉड में चुना था. लेकिन वीजा संबंधी समस्याओं के वजह से उनको भारतीय सरकार ने देश में आने की अनुमति नही दी है.
विवाद पर क्या बोले बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘एक कप्तान के तौर पर यह बेहद ही हताशापूर्ण है, हमने दिसंबर के मध्य में ही अपनी टीम घोषणा कर दी थी. लेकिन फिर भी बशीर वीजा संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, मैं उनका दर्द समझ सकता हूं.’ वही इंग्लैंड के कोच मैक्कुलम ने कहा कि उन्हें भारतीय सरकार पर भरोसा है और उम्मीद है जल्दी सब कुछ ठीक हो जाएगा.
क्या बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा
जब रोहित शर्मा पहले टेस्ट के पूर्व संधा को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे भी यह सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है. वह पहली बार इंग्लैंड टीम में शामिल होते ही भारत आ रहा था. यह किसी के लिए भी आसान नहीं है. यदि हममें से कोई इंग्लैंड जा रहा होता और उसे वीजा नहीं मिलता तब भी तो दुख होता. मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही भारत आएगा. हमारे देश में क्रिकेट का आनंद उठाएगा और क्रिकेट खेलेगा.’
यह भी पढ़े: Hardik Pandya vs Shivam Dubey: क्या शिवम दूबे छिन सकते हैं हार्दिक पंड्या का जगह