Ram Mandir का दरवाजा आम लोगों के लिए कब से खोला जाएगा, आरती का समय कब होगा, जानिए इस लेख में

ram mandir

अयोध्या/Ram Mandir: आज यानी 22 जनवरी का दिन हर भारतीय के दिए ऐतिहासिक है. आज अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. देशभर से लोग आज इस कार्यक्रम में शामिल होने आए. पूरे देश में दिवाली मनाई गई. अब रामलला की प्रतिमा देखने के लिए रामभक्त उत्साहित हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के मन में पश्न है कि आमलोगों के लिए राम मंदिर का दरवाजा कब खुलेगा. आरती के लिए कब और कैसे बुकिंग कर सकेगें.

कब खुलेगा Ram Mandir का द्वार

राम मंदिर के वेबसाइट पर सर्च करने पर हमें कई जानकारी प्राप्त हुई. वेबसाइट के मुताबिक मंदिर का द्वार आम लोगों के लिए 23 जनवरी से खोल दिया जाएगा. मंदिर प्रांगण में एक बार करीब डेढ़ लाख लोग रामलला के प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे. मंदिर का खुलने का समय भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है. मंदिर दो शिफ्ट में खुलेगा. पहला शिफ्ट सुबह 7 से 11:30 तो दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक खोला जाएगा.

कैसे शामिल हो सकेंगे आरती में

पहले बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर की आरती बहुत लोकप्रिय होती थी. अब राम मंदिर की आरती भी लोकप्रिय होगी. आरती भी दिन में दो बार की जाएगी. पहले सुबह 6:30 से तो शाम को 7:30 को बजे आरती की जाएगी. सुबह के आरती के लिए आपको एक दिन पहले बुकिंग करानी होगी. वही शाम की आरती की बुकिंग उसी दिन होगी.

पीएम मोदी ने दिया राष्ट्र के नाम संदेश

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हमारे राम आ गए हैं. सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं. इस शुभ घड़ी की आप सभी को समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. लेकिन राम आग नहीं, ऊर्जा हैं. राम विवाद नहीं, समाधान हैं.’

यह भी पढ़े: भगवान राम की बहन के बारें में कितना जानते हैं आप? राजा दशरथ ने क्यों किया पुत्री का दान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *