लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम के लिए तैयारी जोरों पर है. आज हर राम भक्त अयोध्या आना चाहता है. अभिनेता Amitabh Bachchan से लेकर क्रिकेट केशव महराज तक सब अयोध्या आकर राम मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं. अमिताभ बच्चन ने तो मंदिर से कुछ ही दूर पर जमीन भी खरीद लिया है.
नई सड़क और नए होटल बन रहे हैं
जहां पहले पर्यटन के मामले में अयोध्या बहुत पीछे था वही आज अयोध्या में जबरदस्त बदलाव देखने को मिले रहा है. बताया जा रहा है कि इस वक्त अयोध्या में चार बड़ी कम्पनियों के बीच होड़ देखने को मिल रही है. देश की सबसे लोकप्रिय कम्पनी भी यहां अपना होटल बनवाने का काम कर रही हैं. पीटीआई के अनुसार इस वक्त अयोध्या में करीब से करीब 50 नए होटल बन रहे हैं. वही अयोध्या की हर सड़क को फोर लेन करने का प्रयास किया जा रहा है.
‘ओ रामा होटल्स एण्ड रिजॉर्ट्स’ अयोध्या का सबसे बड़ा होटल
‘ओ रामा होटल एंड रिजॉर्ट’ को एक हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस होटल में करीब 420 करोड रुपए निवेश किया गया है. आने वाले समय में यह अयोध्या के लिए सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय होटल बनने वाला है. इसके अलावा बड़े-बड़े हाइवे बनवाए जा रहे हैं जो एक प्रांत से दूसरे प्रांत को जोड़ का काम करेगा. दिवालों पर भगवान राम की बड़ी-बड़ी पेंटिग बनाई जा रही है.
2024 के लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर
अप्रैल के महीने में इस बार के लोकसभा चुनाव करवाए जा सकते हैं. लोकसभा चुनाव में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा रहने वाला है. एक मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा भी ठीक लोकसभा चुनाव से पहले किया जा रहा है. निश्चित ही राम मंदिर के मुद्दे से बीजेपी को बहुत फायदा होने वाला है. वही दूसरी तरफ विपक्ष में फूट देखने को मिल रही है. विपक्ष को राहुल गांधी के यात्रा से एक आशा है.
One thought on “अयोध्या में हो रहा है जबरदस्त विकास, Amitabh Bachchan ने भी खरीदा जमीन”