असम में घुसते ही Rahul Gandhi ने कहा, यहां की सरकार सबसे भष्ट सरकार, क्या यात्रा से बदलेगी कांग्रेस की तस्वीर

rahul gandhi

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रहे हैं. राहुल अपने यात्रा से सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय की बात कर रहे हैं. जिसमें वह किसान की MSP, अडानी घोटला, महिला सम्मान, दलितों की भागीदारी, जातिगत जनगणना, बेरोजगारी, गरीबी जैसे मुद्दे उठा सकते हैं. वही मोदी इन सब मुद्दों को अपने राम मंदिर निर्माण से जवाब देने की कोशिश करेंगे. इस बीच Rahul Gandhi ने असम सरकार पर एक बड़ा हमला बोल दिया है.

असम की सरकार सबसे भ्रष्ट

असम में राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार शायद असम में है. हम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान असम के मुद्दों को उठाएंगे.’ राहुल गांधी 25 जनवरी तक असम में रहेंगे. आप से बता दे कि राहुल गांधी यह यात्रा मणिपुर राज्य से शुरू कर रहे हैं. मणिपुर में राहुल गांधी ने एक भावुक बयान दिया था, जिसकी मीडिया में खूब बात हुई थी.

मणिपुर में क्या बोले Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा, ‘जून को मणिपुर आया था. उस विजिट में जो मैंने देखा,जो मैंने सुना, मैंने कभी पहले न देखा था, न सुना था. 2004 से राजनीति में हूं. पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया, जहां गवर्नेंस का पूरा स्ट्रक्चर ढह गया था. वो मणिपुर नहीं रहा. कोने कोने में नफरत फैली. करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ. लोगों के भाई-बहन और माता पिता उनकी आंखों के सामने मरे. आज तक प्रधानमंत्री आपको गले लगाने और आपके आंसू पोंछने नहीं आए. यह शर्म की बात है.’

राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गांधी होने वाले हैं. नरेंद्र मोदी अपना सारा सरकारी तंत्र, राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का मुद्दा लेकर इस बार चुनाव में उतर रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी राहुल गांधी वही ओल्ड पॉलिटिक्स करते हुए नजर आ रहे हैं. वह गरीबी बेरोजगारी जैसे मुद्दे को उठा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा 2024 में कौन बाजी मारता है.

यह भी पढ़े: अयोध्या में हो रहा है जबरदस्त विकास, Amitabh Bachchan ने भी खरीदा जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *