टेनिस स्टार Sania Mirza ले रही हैं तलाक? इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी ये बात

Sania Mirza

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने साल 2010 में निकाह किया था. शादी से 8 साल बाद सानिया मिर्जा ने एक बेटे को जन्म दिया. नाम रखा गया इजहान. सब कुछ ठीक चल रहा था कि ख़बर आई कि शोएब मलिक किसी पाकिस्तानी अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं. यह भी बताया गया कि सानिया-शोएब अलग रह रहे हैं. अब सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए तलाक का संकेत दे दिया है.

सानिया ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा

सानिया मिर्जा ने बीते बुधवार एक स्टोरी शेयर किया. इस स्टोरी में उन्होंने एक कोट शेयर किया. कोट में लिखा था कि’शादी कठिन है. तलाक कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं’.

https://www.instagram.com/p/C12FxKaPaK2/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

Sania Mirza ने नही किया है कुछ भी साफ

फैंस को सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की जोड़ी बहुत पसन्द रही है. लेकिन जिस प्रकार के कैप्शन सानिया मिर्जा वर्तमान में लिख रही हैं उससे साफ जाहिर होता है कि उनका निकाह नाजुक मोड़ पर है. एक फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘जब कोई चीज आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो उसे जाने दें.’ फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं वह चीज कुछ और नही शोएब मलिक ही हैं.

क्या पाकिस्तानी अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं शोएब मलिक

खबर आई थी कि शोएब मलिक पाकिस्तानी माॅडल और एक्ट्रेस आयशा ओमर को डेट कर रही हैं. हालांकि आयशा ने इस खबर को अफवाह बताया था. शोएब मलिक ने इस पर चुप्पी नही तोड़ी है. वही सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शोएब मलिक की सभी तस्वीरें डिलिट कर दिया है. एक तरह से अब सानिया-शोएब के बीच सब कुछ खत्म होता दिख रहा है. लेकिन हमें अभी ऑफिशियल बयान का इंतजार है.

यह भी पढ़े: “रोहित ने मेरे साथ…” कप्तान रोहित शर्मा से क्या बोल गए पुराने साथी Shikhar Dhawan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *