Deepfake रोकने के लिए सरकार लाने वाली नए नियम, एक सप्ताह के अंदर नियम होंगे जारी

Deepfake

नई दिल्ली/Deepfake: रोकने के लिए सरकार लाने वाली नए नियम, एक सप्ताह के अंदर नियम होंगे जारी: कुछ महीने पहले रश्मिका मंधाना का एक वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन बाद में पता चला कि यह वीडियो रश्मिका का है ही नही, किसी और के शरीर पर उनका चेहरा लगा दिया गया है. यह सब कुछ आर्टिफिशल इंटेलिजंस यानी AI के जरिए किया गया था. इसी को आसान भाषा में Deepfake कहते हैं. रश्मिका के बाद आलिया भट्ट और कई फिल्मी सितारों के डीपफेक वीडियो वायरल हुए. लेकिन जब मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इसके शिकार हो गए तबसे सरकार एक्टिव हो गई है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया, कब आएगा नियम

केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आईटी नियम में पहले ही फेक न्यूज और डीपफेक पर कार्रवाई का प्रावधान है. जिसका पालन करना अनिवार्य है. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार एक सप्ताह के अंदर ही डीपफेक पर और स्पष्ट नियम लाने वाली है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, नए आईटी नियम में डीपफेक और गलत सूचना से जुड़े प्रावधानों को और सख्ती के साथ स्पष्ट किया जाएगा.

सचिन तेंदुलकर भी हुए Deepfake का शिकार

सचिन तेंदुलकर एक एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर आनलाइन गेंम को प्रोमोट कर रहे हैं, वीडियो में उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी दिख रही हैं. वीडियो आने पर सचिन तेंदुलकर ने एक पोस्ट लिखकर कारवाई की मांग की. सचिन ने लिखा कि, ‘सच‍िन ने लिखा था- ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है, टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है कि ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें.’

आप भी रहें सावधान

हर चीज के कुछ फायदे होते हैं ओ कुछ नुकसान भी होता है. इंटरनेट भी उसी का उदाहरण है. हम इससे रोजमर्रा के काम आसानी से कर रहे हैं तो यह हमारी गोपनीयता को भी छिन रहा है. जितने भी लोग इंटरनेट पर हैं AI के जरिए किसी का भी फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है. ऐसे में बड़ा जरूरी है कि हम इंटरनेट का उपयोग सावधानी से करे.

यह भी पढ़े: Actor Girish Kumar: रमैया वस्तावैया के गिरीश कुमार को भूल गए? अब इस स्थिति में बिता रहे जीवन

One thought on “Deepfake रोकने के लिए सरकार लाने वाली नए नियम, एक सप्ताह के अंदर नियम होंगे जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *