बहुत जल्द ओटीटी पर देखने को मिलेगी “Sam Bahadur”, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

Sam Bahadur

मुबंई: Sam Bahadur बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनाई गई थी.

गणतंत्र दिवस पर आएगी यह फिल्म

‘सैम बहादुर’ 26 जनवरी यानी आने वाले गणतंत्र दिवस के दिन आएगी. इस फिल्म के ओटीटी राइट्स ‘जी5’ के पास है. यानी आपको यह फिल्म सिर्फ 3 दिन बाद ‘जी5’ पर देखने पर मिल सकेगी. डायरेक्टर मेघना गुलज़ार ने इस फिल्म के लिए कई महीनों तक लगातार रिसर्च किया था. छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी को बड़े करीने ढंग से इकट्ठा किया था. फिल्म में विक्की कौशल की ऐक्टिंग देखकर ऐसा लगता है कि पर्दे पर हम सैम मानेकशॉ को ही देख रहे हैं.

एनिमल के साथ हुई थी टक्कर

बीते 1 दिसंबर को दो बड़ी फिल्मों की टक्कर हुई थी. एक तरफ संदीप रेड्डी की एनिमल थी तो दूसरी तरफ मेघना गुलजार की सैम बहादुर थी. एनिमल ने रिलीज होते ही सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए. वही धीरे-धीरे सैम बहादुर ने भी 100 करोड़ के लैंडमार्क आकड़े को छू लिया था. सैम बहादुर के प्लस पॉइंट यह थी कि यह क्रिटिक्स के द्वारा भी बहुत सराही गई थी.

Sam Bahadur फिल्म के निर्माता क्या बोले

निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा, ‘सैम बहादुर मेरे लिए बहुत खास हैं. इस फिल्म का विचार मेरे पास उस समय आया, जब मैंने उद्योग से दूर कदम रखा था और अब, इस परियोजना का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं और गर्व महसूस करता हूं. आइकनों से भरपूर देश में हम अक्सर उनकी कहानियों का जश्न मनाना भूल जाते हैं. यह फिल्म एक बहादुर नायक, सैम मानेकशॉ की प्रेरणादायक कहानी को सामने लाने और इसे दुनिया के साथ साझा करने का मेरा विनम्र प्रयास है. वर्ल्ड डिजिटल के लिए जी5 के साथ सहयोग कर रहा हूं, प्रीमियर इस खूबसूरत कहानी को वह मंच देने का एक शानदार अवसर है, जिसकी वह हकदार है.’

यह भी पढ़े: Deepfake रोकने के लिए सरकार लाने वाली नए नियम, एक सप्ताह के अंदर नियम होंगे जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *