Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत देश के पूर्व से पश्चिम दिशा के तरफ एक यात्रा आयोजित कर रहे हैं. इस वक्त उनकी यात्रा असम में है. यात्रा को लेकर असम की सरकार और राहुल गांधी के बीच लगातार तनातनी चल रही है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राहुल बीजेपी समर्थकों को Flying kiss दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
असम के सोनितपुर जिले में राहुल गांधी बस से यात्रा कर रहे थे. एक बड़ी भीड़ जो भाजपा समर्थित थी लगातार मोदी-मोदी का नारा लगा रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि धीरे-धीरे भीड़ राहुल के बस के पास आ जाती है. मोदी-मोदी का नारा लगातार चलता है. भीड़ को देखते हुए राहुल गांधी बस को रूकवाते हैं और भीड़ के पास जाते हैं. बाद में सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी को बस में वापस बैठने के लिए कहा. राहुल बस में बैठते हैं और भाजपा समर्थकों को लगातार फ्लाइंग किस देते हैं. नीचे आप वीडियो में पूरे घटनाक्रम को देख सकते है.
असम के मुख्यमंत्री Bharat Jodo Nyay Yatra धमकी दी थी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पहले कांग्रेस के सदस्य हुआ करते थे. जब घोटाले का आरोप लगा तो वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होते उनके सारे घोटाले दूध की तरह धूल गए. इस समय वह असम के मुख्यमंत्री हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने राहुल गांधी और भारत जोड़ो नया यात्रा को धमकी दिया था. उन्होंने कहा था कि, अगर यात्रा शहर से गुजरी तो चुनाव के कुछ दिन बाद वह राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लेंगे. उनके इस वीडियो के बाद दोनों पक्षों में तनातनी देखने को मिल रही है. राहुल गांधी ने वीडियो आने के बाद कहा कि सबके लिए खुली है मोहब्बत की दुकान,जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान.