श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकवादियों द्वारा एक बार फिर से सेना के वाहन को निशाना बनाया गया है. इससे कुछ रोज पहले राजौरी में भी सेना के वाहन पर हमला हुआ था जिसमें 4 जवान शहीद तो 3 गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
बाल-बाल बचे सेना के जवान
रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले की तैयारी पहले से की जा चुकी थी. पुंछ के इलाके में कई बंदूख धारी सेना के वाहन का इंतजार कर रहे थे. वाहन आने पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस हमले के जवाब में सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अच्छी खबर यह है कि इस हमले में कोई भी जवान हताहत नही हुआ है.
तीन हफ्ते के अंदर यह दूसरा Terrorist Attack
इस हमले से पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भी सेना के वाहन पर हमला हुआ था. इस हमले में 4 जवान शहीद भी हो गए थे. राजौरी से 40 किलोमीटर के दूरी पर पूंछ के इलाके में आज दूसरा हमला हुआ है. इतिहासकारों की माने तो राजौरी और पुंछ का इलाका साल 2023 से पहले तक आतंकवाद से मुक्त था. लेकिन 2021 के अंतिम महीने से यह बड़े हमले शुरू हो गए हैं.
सेना प्रमुख ने क्या कहा सेना
प्रमुख ने अपने ऑफिशियल बयान में कहा है कि, ‘पिछले पांच-छह महीनों में राजौरी और पुंछ में आतंकवाद बढ़ा है. ये चिंता की बात है. अगर आप देखें तो 2003 से पहले उस इलाके में आतंकवाद ख़त्म हो चुका था और 2017/ 18 तक वहां शांति थी. लेकिन अब घाटी में स्थिति सामान्य होने के कारण हमारे विरोधी वहां सक्रिय हैं.’ यह भी बताया जा रहा है कि कुछ पाकिस्तानी एजेंट भी आतंकियों का साथ दे रहे हैं. धारा 370 हटने के बाद भी कश्मीर में लगातार हो रहा हमले सरकार के लिए चिंता की बात है.
यह भी पढ़े: France Gay PM: फ्रांस को मिला पहला प्रधानमंत्री, अटल पहले समलैंगिक पीएम के रूप में लेंगे शपथ