मोहाली/India vs Afghanistan: आज मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. तीन मैचों की सीरीज में भारत अब 1-0 की बढ़त बना चुकी है.
अफगानिस्तान ने बनाए 158 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत बेहतर रही. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए50 रन की साझेदारी हुई. लेकिन बेहतर शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की टीम ने जल्द तीन विकेट खो दिए. अक्षर 2 विकेट चटका कर खतरनाक दिख रहे थे. लेकिन अफगानिस्तान के सबसे सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने 27 गेंदो में 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अफगानिस्तान 158 रनों तक पहुंच पाया. भारत के तरफ से सबसे मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए.
शिवम दूबे के फीफ्टी से जीता भारत
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत साधारण रही. सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल ने 23 तो तिलक वर्मा ने 26 रन जोड़कर दबाव को कुछ कम किया. लेकिन रन रेट को बढ़ता देखकर शिवम दूबे ने आक्रमक बल्लेबाजी की. उन्होंने 40 गेंदो में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाए. वही जितेश शर्मा ने भी 31 रन बनाए. इस तरफ से भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़े: Mohammed Shami Award: अर्जुन अवॉर्ड मिला मोहम्मद शमी को , वापसी को लेकर दिया है बड़ा बयान