नई दिल्ली/ Mohammed Shami Award: अमरोहा के एक छोटे से जगह से आकर मोहम्मद शमी ने दुनिया जीत ली है. आज उन्हें भारत की सरकार ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है. यह इनाम उन्हें विश्व कप में किए गए शानदार प्रदर्शन के वजह से मिला. फिलहाल शमी चोट के वजह से बाहर चल रहे है. लेकिन उन्होंने हाल ही में दिए बयान में कहा कि वह इंग्लैंड सीरीज में शामिल होंगे.
वापसी को लेकर क्या बोले शमी
मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘मेरे टखने में दिक्कत थी, लेकिन अब मैं ठीक हों चुका हूं. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं. एनसीए के मेडिकल एक्सपर्ट्स मेरी फिटनेस से खुश हैं.’
दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर क्या बोले मोहम्मद शमी
हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत 1-1 से बराबर करने में कामयाब रहा था. इस पर बात करते हुए शमी ने कहा कि,’मैं चोटिल होने की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाया. लेकिन अब मैं मैदान पर जल्द से जल्द वापसी करना चाहता हूं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आप मुझे खेलते हुए देखेंगे.’
विश्व कप में किया था शानदार प्रदर्शन
एकदिवसीय विश्व कप के पहले चार मैच में भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को खिलाया था. शमी को हार्दिक पंड्या की चोट के बाद मौका मिला. शामी ने सिर्फ 7 मैचों में 10 की शानदार औसत से 24 विकेट चटकाए थे. देखना दिलचस्प होगा कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्या नया कारनामा करते हैं.
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान… जानें कब-कब होंगे भारत के मैच
3 thoughts on “Mohammed Shami Award: अर्जुन अवॉर्ड मिला मोहम्मद शमी को , वापसी को लेकर दिया है बड़ा बयान”