IND VS ENG 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से खेली जाएगी. अंग्रेजों के लिए टर्निंग विकेट पर खेलना हमेसा से मुश्किल रहा है. इस बार भी भारतीय टीम फिरकी का बेहतरीन जाल रचने जा रही है. सीरीज शुरु (IND VS ENG 2024) होने से पहले ही दोनों तरफ के दिग्गज क्रिकेटर्स अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं. इस बीच मोंटी पनेसर ने एक बड़ा बयान दिया है. पनेसर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तुलना डाॅन ब्रैडमैन से कर दिया है.
मोंटी पनेसर ने रोहित को बताया ब्रैडमैन (IND VS ENG 2024)
मोंटी पनेसर भारत के खिलाफ खासे असरदार रहते थे. हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू (IND VS ENG 2024) में पनेसर ने कहा कि, ‘भारतीय बल्लेबाज टर्निंग गेंद के खिलाफ बेहद खतरनाक होते हैं. वे कुछ ज्यादा ही निडर हैं. भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा होंगे. वह टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन हैं. उनका रिकॉर्ड अद्भुत है.’
रोहित को जल्दी आउट करना होगा~ पनेसर
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND VS ENG 2024) में इंग्लैंड के सबसे प्राथमिक स्पिनर जैक लिच होंगे. पनेसर ने कहा कि अगर इंग्लैंड के गेंदबाज रोहित को जल्दी आउट कर देंगे तो इंग्लैंड टेस्ट में बढत बना सकता है. उन्होंने कहा कि, ‘अगर इंग्लैंड को भारत में टेस्ट सीरीज जीतना है, तो फिर उन्हें रोहित को जल्दी आउट करना होगा. अगर इंग्लैंड रोहित को शांत रख पाने में कामयाब हो जाता है, तो फिर भारत प्लान बी पर जाएगा. फिर आप युवा बल्लेबाजों को दबाव में डाल देंगे. यह बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.’
टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम सीरीज (IND VS ENG 2024)
हर दो वर्ष पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाता है. पिछले दो बार से भारत WTC के फाइनल में तो जरूर पहुंच रहा है लेकिन फाइनल में वह मात खा जा रहा है. अगर इस बार भी भारत फाइनल में पहुंचाना चाहता है तो बहुत जरूरी है कि वह इस दौरे पर इंग्लैंड को बड़ी हार हराए.(IND VS ENG 2024)
यह भी पढ़े: Mohammed Shami Award: अर्जुन अवॉर्ड मिला मोहम्मद शमी को , वापसी को लेकर दिया है बड़ा बयान