Smriti Irani In Madina: बिना हिजाब पहने स्मृति ईरानी पहुंच गई मदीना, मुस्लिम कट्टरपंथियों ने क्या-क्या कह दिया

Smriti Irani In Madina

Smriti Irani In Madina: भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और महिला और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने मदीना शहर की ऐतिहासिक यात्रा की है. यह पहली बार है जब भारत का कोई मंत्री मदीना शहर में औपचारिक रूप से गया है. स्मृति ईरानी (Smriti Irani In Madina) भारतीय हज यात्रियों का हाल जानने के लिए यह यात्रा कर रही हैं. यह यात्रा अब सोशल मीडिया पर विवाद का विषय भी बन रहा है.

Smriti Irani In Madina: बिना हिजाब पहने गई मदीना

साल 2021 से पहले किसी भी गैर मुस्लिम यात्री के लिए मदीना घूमना प्रतिबंधित था. लेकिन दो वर्ष पूर्व सउदी अरब के प्रिंस ने सभी धर्मों के लिए इस शहर को खोल दिया था. भारतीय सरकार ने सउदी अरब के सरकार से हज 2024 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण समझौते किए हैं. इस यात्रा से स्मृति ईरान ने (Smriti Irani In Madina) सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा किया है. इस फोटो में स्मृति ईरानी साधारण साड़ी पहले हुए नजर आ रही है. हिजाब ने धारण के वजह से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं.

क्या कहा स्मृति ईरानी ने

स्मृति ईरानी ने इस यात्रा के कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मैंने आज (Smriti Irani In Madina) मदीना की ऐतिहासिक यात्रा की, इस्लाम के सबसे पवित्र शहरों में से एक में पैगंबर की मस्जिद अल मस्जिद अल नबवी, उहुद के पहाड़ और पहली इस्लामी मस्जिद कुबा की यात्रा शामिल है. इस दौरान मुझे इस्‍लाम की शुरुआत के बारे में जानने का मौका मिला.’

क्या कह रहे मुस्लिम कट्टर पंथी

मुस्लिम कट्टरपंथियों का कहना है कि सऊदी अरब में सिर्फ मुसलमान ही जा सकते हैं. वहां पर कोई भी मूर्ति पूजक नहीं जा सकता. उन्होंने स्मृति ईरानी (Smriti Irani In Madina) को भला बुरा कहा और साथ ही सऊदी अरब के प्रिंस को भी कोसना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि प्रिंस को इस्लामी कानून का ज्ञान नही.

One thought on “Smriti Irani In Madina: बिना हिजाब पहने स्मृति ईरानी पहुंच गई मदीना, मुस्लिम कट्टरपंथियों ने क्या-क्या कह दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *