PM Modi: जब नरेंद्र मोदी पहली बार पहुंचे थे अयोध्या, अब यह प्रतिज्ञा कर रहे हैं पूरी

PM Modi

नई दिल्ली : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को बुलाया गया था. लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह न्यौता ससम्मान ठुकरा दिया है. वही केंद्र सरकार इस आयोजन के लिए बहुत उत्साहित है. आज एक्स पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ पुरानी तस्वीर शेयर की गई जो अब वायरल हो गई हैं.

क्या है इस तस्वीर की कहानी

साल 1992 का था. महीना जनवरी का. उस समय के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी नरेंद्र मोदी को लेकर अयोध्या पहुंचे थे. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात भाजपा के लिए काम कर रहे थे. उन्हें कोई जानता नही था. वहां मौजूद फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि मोदी जब पहली बार आए तो वह रामलला की मुर्ति को लगातार देखते रहे.

pm modi first time in ayodhya
pm modi first time in ayodhya

मोदी ने ली यह प्रतिज्ञा

रिपोर्ट में बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी ने वहां खड़े होकर एक प्रतिज्ञा ली थी जो अब पूरी हो रही है. नरेंद्र मोदी ने प्रतिज्ञा ली थी कि अब वह अयोध्या तभी लौटेंगे जब मंदिर बन जाएगा. अब 22 जनवरी को नरेंद्र मोदी ही अयोध्या पहुंच रहे हैं. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान बन रहे हैं. पूजा-पाठ उन्हें के करकमलों से होना है.

PM Modi पर लग रहे हैं ये आरोप

भाजपा और PM Modi पर दो बड़े आरोप लग रहे हैं. पहला यह कि जब मंदिर का आधा हिस्सा भी नही बना है तो इतना जल्दीबाजी में प्राण प्रतिष्ठा क्यों हो रहा है. दूसरा कि प्राण प्रतिष्ठा जैसे धार्मिक कार्य बिना धर्मपत्नी के नही किया जा सकता तो नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान क्यों बनाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अभी मंदिर का सिर्फ 40 प्रतिशत हिस्सा बना है. तो हिन्दू धर्मशास्त्रों में बताया जाता है कि जब तक पूरे घर या मंदिर का निर्माण नही हो जाता तब तक प्राण प्रतिष्ठा नही हो सकती. यानी प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद घर या मंदिर में हथौडी नही चल सकती.

यह भी पढ़े : Smriti Irani In Madina: बिना हिजाब पहने स्मृति ईरानी पहुंच गई मदीना, मुस्लिम कट्टरपंथियों ने क्या-क्या कह दिया

2 thoughts on “PM Modi: जब नरेंद्र मोदी पहली बार पहुंचे थे अयोध्या, अब यह प्रतिज्ञा कर रहे हैं पूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *