IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा यह टीम बनेगी चैंपियन

IPL 2024 , IPL2024

नई दिल्ली: एकदिवसीय विश्व कप के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार लोगों के सर पर चढ़ने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च के अंतिम सप्ताह से या अप्रैल के पहले सप्ताह से IPL 2024 का सीजन शुरू होने वाला है. इसके लिए बम्पर मिनी ऑक्शन हो चुका है. इस सीजन पर बोलते हुए एबी डिविलियर्स ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.

डिविलियर्स ने बताया IPL 2024 का चैपियन

एबी डिविलियर्स रैपिड फायर गेम खेल रहे थे. रैपिड फायर में उनसे पूछा गया कि, क्या आपको लगता है कि इस सीजन राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर चैंपियन बन सकती है. इसका जवाब देते हुए एबी ने कहा कि, ‘हां मुझे उम्मीद है कि आरसीबी चैपियंस बनेगी.’ पिछले सीजन आरसीबी प्लेऑफ में भी नही जगह नही बना पाई थी.

एबी डिविलियर्स का कैरियर रहा है शानदार

डेल स्टेन के तेज गेंद को बैठकर लैप शॉट मारना हो चाहे सुनिल नारायण के घुमती गेंदों को मैदान से बाहर भेजना हो, एबी डीविलियर्स हर बार दिल जीत लेते थे. एबी डीविलियर्स ही एक ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने एक वनडे मैच में 31 गेंदों पर शतक बना दिया था और एक टेस्ट मैच को बचाने के लिए 244 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाए थे. अगर आप क्रिकेट का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि अलग-अलग समय पर खिलाड़ियों ने इस गेम को अपडेट किया है. पहले सर विवियन रिचर्ड्स ने फिर सनथ जयसूर्या ने और अंत में एबी डीविलियर्स. एबी डीविलियर्स आक्रमण बल्लेबाजी के अडवांस वर्जन थे. इसलिए आज भी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 रन का रिकॉर्ड एबीडी के नाम ही दर्ज है. डीविलियर्स ने हर फार्मेट के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. साल 2021 तक एबीडी आईपीएल में एक्टिव थे.

ऐसी है आरसीबी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिटेन खिलाड़ी

फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (एसआरएच से ट्रेडेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार.

IPL 2024 ऑक्शन में RCB द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी : अल्जारी जोसफ, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, सौरव चौहान, स्व​प्निल सिंह.

यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाराज होकर लौटे Ishan Kishan, क्या उनका भविष्य खतरे में है

2 thoughts on “IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा यह टीम बनेगी चैंपियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *