नई दिल्ली: भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि ईशान किशन दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाराज होकर लौट आए थे. रिपोर्ट की माने तो ईशान किशन के नाराज़गी का कारण है सलेक्शन की प्रक्रिया. ईशान किशन टीम के साथ ट्रैवेल तो कर रहे हैं लेकिन उनको गेम टाइम नही मिल रहा है.
क्या इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चुने जाएंगे ईशान
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. क्या ईशान किशन इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे या फिर केएल राहुल ही टीम का हिस्सा होंगे. इस सवाल पर PTI के एक सूत्र ने बताया कि, ‘ईशान खुश नहीं थे कि वो बिना गेम टाइम के इतना सारा ट्रैवल कर रहे थे. वह अभी ब्रेक पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं. किसी भी स्थिति में, सेलेक्टर्स की पूरी संभावना है कि वो किशन से आगे की सोच रहे हैं. यह दिलचस्प होगा अगर उन्हें इग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए चुना जाता है जहां केएस भरत स्टंप के पीछे वापसी करेंगे’.
विराट-रोहित के वापसी से ईशान की राह मुश्किल
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम में 13 महीने बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है. Ishan Kishan भी टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. ऐसे में रोहित-विराट के वापसी से उनका बाहर बैठना तय माना जा रहा है.
Ishan Kishan का करियर
ईशान किशन ने अब तक भारत के लिए 32 टी-20 मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से 25 की औसत से 796 रन बनाए हैं. वही 27 एकदिवसीय मुकाबले में उनके बल्ले से 42 की औसत से 933 रन निकले हैं. टेस्ट फाॅर्मेट में अब तक उन्होंने 2 मैच में 78 रन बनाए हैं.
One thought on “दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाराज होकर लौटे Ishan Kishan, क्या उनका भविष्य खतरे में है”