France Gay PM: इस वर्ष यूरोपीय संसद के चुनाव 6-9 जून के बीच होंगे. इस चुनाव से पहले फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मैक्रे सरकार ने एलिजाबेथ को हटाकर 34 वर्षीय नेता गेब्रियल अटल को देश का नया प्रधानमंत्री बनाया है. बताया जा रहा है कि इमैनुएल मैक्रों की पार्टी अगामी चुनाव में पिछड़ रही है.
फ्रांस के पहले समलैंगिक पीएम
गेब्रियल अटल खुले तौर पर एक समलैंगिक नेता के रूप में जाने जाते हैं. फ्रांस की सरकार ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है. वह देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री है. उन्हें एक समझदार और योग्य नेता के रूप में जाना जाता है. कोविड महामारी के दिनों में उन्होंने बहुत ही मेहनत और लगन से कार्य किया था. जनता में वह लोकप्रिय हैं इसलिए वह इमैनुएल मैक्रों की पहली पसंद हैं.
इससे पहले क्या कर रहे थे गेब्रियल अटल
गेब्रियल अटल साल 2020 से 2022 के बीच जीन कैस्टेक्स सरकार में राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके हैं. वही वह इससे पहले पब्लिक एक्शन और एकाउंट मंत्री थे. पिछले दिनों फ्रांस की सरकार ने सरकारी स्कूल से इस्लामिक ड्रेह कोड को प्रतिबन्धित कर दिया था. बताया जाता है कि इसमें गेब्रियल अटल का मुख्य रोल था.
यह भी पढ़े: Iran : क़ासिम सुलेमानी की मज़ार के पास विस्फोट, 103 की मौत और कई घायल
One thought on “France Gay PM: फ्रांस को मिला पहला प्रधानमंत्री, अटल पहले समलैंगिक पीएम के रूप में लेंगे शपथ”