नई दिल्ली/ Maldives/: भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों लक्षद्वीप का दौरा किया था. सोशल मीडिया के शौकिन नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप से कई फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. प्रधानमंत्री का यह पोस्ट वायरल हो गया और देश-विदेश से अलग-अलग रिस्पांस आने लगे. लेकिन मालदीव सरकार के कुछ उप-मंत्रियों ने भारतीय प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री मोदी लक्षद्वीप को मालदीव के विकल्प के रूप में पेश किया है.
Maldives के मंत्रियों ने क्या कहा
मालदीव के नए राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू का भारत के प्रति नफरत किसी से छिपा नही है. मालदीव से भारतीय सैनिकों को निकालना हो या भारतीयों के प्रति उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी. मालदीव की सरकार भारत को हर तरफ से घेरने का प्रयास कर रही है. मालदीव में मंत्री मरियम शिउना ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजराइल के रिलेटे करने की कोशिश की. वही एक अन्य मंत्री ने कहा कि, भारतीय इतने साफ कैसे रहने लगे. यह भी कहा गया कि भारत हमसे मुकाबला नही कर सकता.
भारत ने किया पलटवार
मालदीव के जुबानी हमले के बाद भारत ने भी पलटवार किया है. अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि हम मालदीव मंत्रियों के ऐसे टिप्पणी को बिल्कुल बर्दाश्त नही करने वाले है. सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, ‘लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं.’ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने लिखा कि, ‘लक्षद्वीप में ऐसे प्राचीन समुद्र तट हैं, जो स्थानीय संस्कृति से समृद्ध हैं, मैं एक छुट्टी बुक करने के कगार पर हूं.’ भारतीय के विरोध के बाद विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को हटाया गया है.
भारत कर सकता है लक्षद्वीप का विकास
भले ही यह किसी को जवाब देने के लिये किया जा रहा हो लेकिन भारतीय सरकार के पास एक बढ़िया मौका है कि वह लक्षद्वीप को एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकास करें. भारत के लोगों को समुद्र तट घूमना बेहद पसंद है. ऐसे में सरकार को उस तरफ नजर डालने की जरूरत है.
यह भी पढ़े: Mayawati के मन में क्या है? क्या INDIA अलायंस में शामिल होगी बसपा
One thought on “मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में झुकी Maldives की सरकार, तीन मंत्री सस्पेंड”