अफगानिस्तान सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, Rohit-Virat का हुआ टी-20 टीम में वापसी

India vs Afghanistan

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारत अपने सरजमीं पर अफगानिस्तान के साथ टी-20 सीरीज खेलेगा. तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 फाॅर्मेट में 13 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. रोहित शर्मा इस सीरीज में भारत के कप्तान होंगे. सुर्यकुमार और हार्दिक इस सीरीज से बाहर हैं.

Rohit-Virat की वापसी

साल 2022 के टी-20 विश्व कप में भारत बुरी तरह से इंग्लैंड के हाथों हारा था. सेमीफाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 फाॅर्मेट से बाहर कर दिया गया था. कप्तान हार्दिक बने थे और उपकप्तान सुर्यकुमार यादव. रिपोर्ट आ रही थी कि अगले विश्व कप में भारत को हार्दिक ही लीड करेंगे. लेकिन एकदिवसीय विश्व कप में हार्दिक चोटिल हुए और सारा प्लान चौपट हो गया. हार्दिक के चोट और अपने फाॅर्म के दम पर विराट और रोहित टीम में वापसी कर रहे हैं.

हार्दिक और सुर्यकुमार क्यों हैं बाहर

हार्दिक पांड्या को विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगी थी. चोट पैर के टकने पर थी और उसी वजह से हार्दिक तीन महीने से टीम से बाहर हैं. अभी भी हार्दिक फीट नही हैं और इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल नही होंगे. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में सुर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे जिसके वजह से वह टीम का हिस्सा नही बन पायें हैं.

ऐसी है भारतीय टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार

यह भी पढ़े: Mohammed Shami के क्रिकेट कैरियर पर बड़ा संकट, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में होगा बड़ा बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *