Mohammed Shami के क्रिकेट कैरियर पर बड़ा संकट, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में होगा बड़ा बदलाव

mohammed shami india england test series

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत इंग्लैंड से भिड़ने वाली है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से खेली जाएगी. सीरीज से पहले भारत को एक जोर का झटका लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से मोहम्मद शमी बाहर हो गए है.

Mohammed Shami के करियर का क्या होगा

एक दिवसीय विश्व कप में भारत के तरफ से सबसे कम मैच मोहम्मद शमी ने ही खेला था. लेकिन विकेट के मामले में वह सबसे आगे थे. मोहम्मद शमी विश्व कप में भी चोटिल थे. लेकिन वह चोट के बाद भी लगातार गेंदबाजी कर रहे थे. उम्मीद की जा रही थी दक्षिण अफ्रिका दौरे से पहले वह फिट हों जायेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नही. मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हों गए हैं. शमी की उम्र अभी 33 वर्ष है. तेज गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 35 साल तक ही अपना बेस्ट दे पाते हैं. ऐसे में हम बहुत जल्द शमी के करियर को खत्म होता देख सकते हैं.

कब और कहां होंगे भारत-इंग्लैंड के मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 – 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. दूसरा मैच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा. तीन टेस्ट लंबे अंतराल के बाद 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाना है. चौथा टेस्ट रांची में 23 – 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा और पांचवा टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

ऐसी है इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान… जानें कब-कब होंगे भारत के मैच

One thought on “Mohammed Shami के क्रिकेट कैरियर पर बड़ा संकट, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में होगा बड़ा बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *