T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान… जानें कब-कब होंगे भारत के मैच

T20 World Cup 2024 schedule

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप के अगले सीजन के शेड्यूल का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है. इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज के धरती पर विश्व कप खेला जाना है. इस सीजन का पहला मैच 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. वही फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. आइए इस लेख में जानते हैं कि भारत अपने मैच कब और कहां खेलेगा.

भारत-पाक कब भिड़ेगे

विश्व कप के बाकि मैच एक तरफ और भारत पाकिस्तान का मैच एक तरफ. पिछले बार जब भारत और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भिड़े थे तब रोमांच का नया अध्याय लिखा गया था. इस बार भारत और पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में एक दूसरे से भिड़ेगे. पुरी दुनिया एक बार फिर से क्रिकेट का असली जंग देखना चाहेगी.

भारत के बाकि मैच कब और कहां होंगे

भारत का पहला मैच 5 जून को खेला जाएगा. यह मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क में होगा. वही न्यूयॉर्क में ही भारत और पाकिस्तान के बीच में 9 जून को क्रिकेट का महा मुकाबला होगा. भारत अपना तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगा. लीग चरण का अंतिम मैच 15 जून को भारत कनाडा के विरुद्ध फ्लोरिडा में खेलेगा.

क्या T20 World Cup 2024 फाॅर्मेट में खेलेगे विराट और रोहित

साल 2022 में जब भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला गया था तो इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से शर्मनाक करने वाली हार हराई थी. इस मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को T20 फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया था. हार्दिक पांड्या को कप्तान और सूर्यकुमार को कप्तान बनाया गया था. सब कुछ ठीक चल रहा था. बीसीसीआई के अनुसार हार्दिक को ही अगले विश्व कप में कप्तानी करनी थी. लेकिन 50 ओवर के विश्व कप में हार्दिक को चोट लगा और रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिया. बस यही से बीसीसीआई दो मन में खेलने लगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित और विराट T20 विश्व कप में शामिल होंगे या नहीं.

3 thoughts on “T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान… जानें कब-कब होंगे भारत के मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *