IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों के टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. मुक़ाबला केपटाउन में था जहाँ आज तक भारतीय टीम सफल नही हुई थी. यह टेस्ट जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है. ओवरऑल भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका बेहतर रहा है.
बुमराह और सिराज रहे हीरो
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने मोहम्मद सिराज ने कुछ ना खेलने वाली गेंदे फेंकी. सिराज को दक्षिण अफ्रीका की पिच भी खूब मदद कर रही थी जिससे सिराज ने पहले पारी में 6 प्रोटियास बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. वहीं दूसरे पारी में यही काम जसप्रीत बुमराह ने किया. दोनों को इस प्रदर्शन के लिए जहां जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द सीरीज तो मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. हालांकि मैच के बाद पिच को लेकर विवाद पर रोहित शर्मा ने भी अपने टिप्पणी कर दी है.
पिच पर क्या बोले Rohit sharma
रोहित ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि, ‘मेरा मतलब है, हमने देखा कि इस मैच में क्या हुआ, पिच कैसा खेल रही थी. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है. जब तक भारत में हर कोई अपना मुंह बंद रखेगा और भारतीय पिचों के बारे में ज्यादा बात नहीं करेगा. क्योंकि आप यहां (टेस्ट क्रिकेट में) खुद को चुनौती देने के लिए आते हैं. हां, यह खतरनाक है. यह चुनौतीपूर्ण है. इसलिए, और जब लोग भारत आते हैं, तो यह भी काफी चुनौतीपूर्ण होता है.’
अफगानिस्तान से भिड़ेगी भारत
12 जनवरी से भारत अपने सरजमीं पर अफगानिस्तान से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाला है. सूत्रों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इस सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह मिलता है या नही.
यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान… जानें कब-कब होंगे भारत के मैच