माइकल वान के टिप्पणी पर Ravi Ashwin का जवाब, कहा-मुझे उनकी बात पर हंसी आई

Ravi Ashwin Michel vaghun reaction

नई दिल्ली: विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 6 वीं बार खिताब जीता था. भारत के इस हार के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स लगातार भारत के प्रदर्शन पर टिप्पणी कर रहे हैं. इस सूची में एक नाम इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वान का भी है. वान ने पिछले दिनों के एक बयान दिया जिसमें उन्होंने भारत को अंडरअचीविंग साइड बताया था.

क्या बोले थे माइकल वान

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में माइकल वान भी काॅमेट्री कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि, ‘क्या आपको नहीं लगता कि भारतीय टीम दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम्स में से एक है? उन्होंने पिछले कुछ समय में कुछ बड़ा नहीं जीता हैं. मुझे लगता है कि इंडियन टीम सबसे कम उपलब्धि वाली टीमों में से एक है. वो कुछ भी नहीं जीतते. आखिरी बार कब उन्होंने कुछ बड़ा जीता था?’

अब आया है Ravi Ashwin का रिएक्शन

माइकल वान के इस टिप्पणी पर अब भारतीय दिग्गज स्पिनर Ravi Ashwin का जवाब आया है. रवि अश्विन ने कहा कि, ‘वर्तमान समय में हमारी टीम विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम में से एक है. हमने इस दौरान कई बेहतरीन नतीजे दिए हैं. वॉन के बयान के बाद हमारे देश के ही कई क्रिकेट पंडित इस पर चर्चा करने लग गए थे कि क्या भारत अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं करने वाली टीम है? सच कहूं तो इस पर मुझे हंसी आई.’

दस साल से कोई भी आईसीसी ट्राॅफी नही जीता भारत

भारत अंतिम बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. उस समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. इसके बाद भारत कई बार T20 विश्व कप और 50 ओवर का विश्व कप खेल चुका है लेकिन भारत एक भी बार चैंपियन नहीं बना है. उम्मीद करते हैं कि इस वर्ष होने वाले T20 विश्व कप में भारतीय है शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *