Mayawati के मन में क्या है? क्या INDIA अलायंस में शामिल होगी बसपा

Mayawati , india alliance mayawati party

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है. इस बार NDA गठबंधन के सामने एक नई अलायंस है. नाम है INDIA यानी भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन. देश का पूरा विपक्ष एक छाते के नीचे आ खड़ा है. लेकिन अभी भी बसपा प्रमुख मायावती चुप्पी साधे हुई है. अब खबर आ रही है कि 15 जनवरी को मायावती गठबंधन को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं.

15 जनवरी को होगा खुलासा

Mayawati का जन्म 15 जनवरी 1956 को हुआ था. इस 15 जनवरी को मायावती 68 वर्ष की हो जायेंगी. अपने 68 वें जन्मदिन के अवसर पर मायावती एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती गठबंधन को लेकर बड़ा फैसला ले सकती हैं. गौरतलब हो कि इससे पहले बसपा ने ऐलान किया था कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नही करेंगी.

सपा और बसपा हैं एक-दूसरे के खिलाफ

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी हमेशा से एक-दूसके के खिलाफ रही हैं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों ने गठबंधन जरूर किया था लेकिन नतीजा बेहतर नही था. सपा का आरोप है कि बसपा अपने वोट ट्रांसफर नही करना चाहती है. सपा नही चाहती बसपा INDIA अलायंस का हिस्सा बने. वही कांग्रेस चाहती है कि बसपा गठबंधन का हिस्सा बने. कांग्रेस चाहती है कि दलित वोट महागठबंधन को मिले.

मोदी बनाम कौन

लगातार दो बार से केंद्र में भाजपा बहुमत वाली सरकार बना रही है. मोदी के रूप में उसे एक विश्वसनीय चेहरा मिल गया है. इस चेहरे के आगे विपक्ष को कोई चेहरा नही मिल रहा है. दिलचस्प होगा देखना 2024 का लोकसभा चुनाव किस ओर झुकता है.

One thought on “Mayawati के मन में क्या है? क्या INDIA अलायंस में शामिल होगी बसपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *