Iran : क़ासिम सुलेमानी की मज़ार के पास विस्फोट, 103 की मौत और कई घायल

ian news , iran blast , iran

Iran News: गुरूवार को ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी मनाई जा रही थी. अचानक उनके कब्र के नजदीक दो बम धमाके हुए जिसमें 103 लोगों की मौत तो 141 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे ईरान में अफरा-तफरी मच गई है. ईरानी सरकार ने आज राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.

क्या बोली Iran की सरकारी मीडिया

ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि समारोह में दो ‘भयानक विस्फोट की आवाज़ें’ सुनी गईं. न्यूज़ एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, बमों को दो बैगों में रखा गया था और दूर से विस्फोट किया गया. बताया जा रहा है कि बम को रिमोट कंट्रोल के जरिए हैंडल किया जा रहा था. बम विस्फोट के बाद अधिकारियो ने तुरंत लोगों से जगह खाली करने को कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस्ना समाचार एजेंसी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, “हम कब्रिस्तान की ओर जा रहे थे, तभी एक कार अचानक हमारे पीछे रुकी और बम से भरे कचरे के डिब्बे में विस्फोट हो गया. हमने केवल विस्फोट की आवाज़ सुनी और लोगों को गिरते देखा.’

दोषियों को पहुंचाएंगे जहन्नुम

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि उनका देश इस हमले के दोषियों को कभी नहीं बख्शेगा. उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण कृत्य के अपराधियों और साजिशकर्ताओं की जल्द ही पहचान की जाएगी और उन्हें दंडित किया जाएगा. ईरानी विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है. ईरान ने कहा कि वह इस हमले के दोषियों को जहन्नुम पहुंचाकर ही दम लेगा.

कौन था कासिम सुलेमानी

कासिम सुलेमानी एक ईरानी कमांडर थे. वह ईरान के सबसे लोकप्रिय शख्स माने जाते हैं. बताया जाता है कि ईरान के सबसे ताक़तवर नेता, सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई के बाद अगर ईरान में किसी को दूसरा सबसे ताक़तवर शख़्स समझा जाता था तो वो थे, जनरल कासिम सुलेमानी. सुलेमानी को अमेरिका अपना दुश्मन नम्बर वन मानता था. अमेरिकन शासन ने ही सुलेमानी का अंत किया था.

यह भी पढ़े : “Krishna aarti” है बेहद चमत्कारी, 14 भुवन तक पहुंचता है प्रणाम

One thought on “Iran : क़ासिम सुलेमानी की मज़ार के पास विस्फोट, 103 की मौत और कई घायल

Comments are closed.