India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट ड्रा कराने वाले दूसरे कप्तान बने Rohit Sharma, केपटाउन में पहली बार जीता भारत

Rohit Sharma india vs south africa

India vs South Africa: आज दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला गया. पहले दिन की तरह आज भी बल्लेबाजों पर गेंदबाजों का दबदबा था. दूसरे पारी में भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने एक कप्तान के रूप में बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है.

Rohit Sharma ने प्राप्त किया Dhoni का रिकार्ड

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के जमीन पर एक भी टेस्ट सीरीज नही जीता है. इससे पहले साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई में भारतीय ने सीरीज जरूर ड्रा कराया था. धोनी के उस रिकाॅर्ड को अब रोहित शर्मा ने भी प्राप्त कर लिया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 1-1 से बराबर कर लिया है. हालांकि टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अभी भी सपना ही है.

केपटाउन में पहली बार जीता भारत

साल 1993 में भारत ने पहली बार केपटाउन में टेस्ट खेला था. कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे. मैच ड्रा रहा था. इसके बाद साल 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम केपटाउन के जमीन पर उतरी थी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 282 रन से हरा दिया था. वही राहुल द्रविड़ के कप्तानी में भारत साल 2007 में 5 विकेट से हारा था. साल 2011 में धोनी के कप्तानी में भारतीय टीम मैच ड्रा कराने में सफल जरूर हुई थी लेकिन इसके बाद लगातार दो बार कोहली के कप्तानी में भारत केपटाउन में हारा है. लेकिन इस बार रोहित के कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है.

ऐसा रहा मैच

दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद सिराज के कहर के आगे अफ्रीका पहले पारी में सिर्फ 55 रन पर आलआउट हो गया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सिर्फ 153 रन पर सभी भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दूसरे पारी में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने शतकीय पारी खेली लेकिन बाकि के बल्लेबाज असफल रहे. भारत को दूसरे पारी में 79 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *