Arvind Kejriwal गिरफ्तार होंगे या नहीं? ED ने कर दिया खुलासा

arvind kejriwal enforcement department ED

नई दिल्ली: आंदोलन की कोख से निकली आम आदमी पार्टी के दिन अच्छे नही चल रहे हैं. शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में पहले मनीष सिसोदिया और फिर संजय सिंह जेल की हवा खा रहे हैं. गिरफ्तारी की तलवार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी लटकी है.

आज गिरफ्तार नही होंगे Arvind Kejriwal

4 जनवरी के सुबह के सूरज के साथ ही यह ख़बर आग की तरह फैली की अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी का छापा पड़ेगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन अब ईडी से साफ कर दिया है कि वह आज गिरफ्तारी से संबंधित कोई कार्रवाई नही करने जा रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) से मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के आवास पर छापेमारी की खबरें अफवाहों के अलावा कुछ नहीं हैं. ED ने बताया है कि ‘आज के लिए ऐसी कोई योजना नहीं है.’

क्या कह रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेता

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी. गिरफ्तारी की संभावना भी है. ‘वही स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘कल सुबह CM केजरीवाल के घर ED उन्हें गिरफ्तार करने वाली है’.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ क्या है मामला

दिल्ली की आप सरकार हमेशा अपने हैरतअंगेज कार्यशैली के लिए जानी जाती है. इसी सिलसिले में दिल्ली के आबकारी विभाग के प्रमुख रहते हुए मनीष सिसोदिया ने मार्च 2021 में नई एक्साइज पॉलिसी का ऐलान किया था.
सिसौदिया का कहना था कि नई नीति के तहत शराब की बिक्री में सरकार का कोई रोल नहीं होगा. शराब को सिर्फ निजी दुकानों को ही बेचने की अनुमति होगी. इसके लिए न्यूनतम 500 वर्ग फ़ुट क्षेत्र में दुकानें खोली जाएंगी और दुकान का कोई भी काउंटर सड़क पर नहीं होगा. शराब की दुकानों का सामान दिल्ली में बेचा जाएगा, नई नीति से उन्होंने रेवेन्यू में 1500-2000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई थी.

यह भी पढ़े : भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले NCP नेता Jitendra Awhad ने मांगी माफी बोले- कभी-कभी गलती हो जाती है