“रोहित ने मेरे साथ…” कप्तान रोहित शर्मा से क्या बोल गए पुराने साथी Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan

नई दिल्ली: जिस प्रकार से पिछले दशक में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी लोकप्रिय थी उसी प्रकार से अब Shikhar Dhawan और रोहित शर्मा की जोड़ी लोकप्रिय है. हालांकि अब शिखर टीम से बाहर हैं लेकिन फिर भी यह जोड़ी ऑन फिल्ड और ऑफ फिल्ड चर्चा में बनी रहती है. इस बीच शिखर धवन ने रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

रोहित ने मेरा हमेसा सर्मथन किया

अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को शिखर धवन ने हाल ही में एक साक्षात्कार दिया था. इस साक्षात्कार में शिखर ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बाते कही है. शिखर ने कहा कि, ‘रोहित के साथ मेरा सहयोग और शीर्ष क्रम में दूसरे छोर पर उनका समर्थन टीम को मजबूत शुरुआत प्रदान करने, सफल चेज करने और बड़े स्कोर की नींव रखने में महत्वपूर्ण रहा है. मैं अपने बेस्ट परफॉर्मेंस का क्रेडिट रोहित के समर्थन को देता हूं.’

रोहित देता है आश्वासन

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत के लिए अब तक 5148 रन जोड़े हैं. वह भारत की दूसरी सबसे सफल जोड़ी है. शिखर ने अपने सफल करियर पर बोलते हुए कहा कि, ‘दूसरे छोर पर रोहित कमफर्ट और आश्वासन देता है. मुझे लगता है कि हमारी सर्वश्रेष्ठ पारी 2019 में मोहाली में चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रन की ओपनिंग साझेदारी थी. दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी दुबई में 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ थी जहां हमने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की थी.’

Shikhar Dhawan का करियर

शिखर धवन ने अब तक भारत के लिए कुल 167 मैच खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 44 की औसत से 6793 रन बनाए हैं. वही टेस्ट फाॅर्मेट मे शिखर ने 34 मैच खेले हैं. शिखर ने इस दौरान 40 की औसत से 3458 रन बनाए हैं. टी-20 फाॅर्मेट में शिखर ने 68 मैच खेले हैं और उन्होंने 27 की औसत से 1759 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा यह टीम बनेगी चैंपियन

One thought on ““रोहित ने मेरे साथ…” कप्तान रोहित शर्मा से क्या बोल गए पुराने साथी Shikhar Dhawan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *