“क्रिकेट किट के लिए मां ने अपनी सोने की चैन…” टेस्ट टीम में सिलेक्शन के बाद भावुक हुए Dhruv Jurel

Dhruv Jurel

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारत इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को देर रात टीम का ऐलान किया. बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए हैं. केएल राहुल और केएस भरत के अलावा टीम में 23 साल के Dhruv Jurel को भी मौका मिला है.

कौन है Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल का जन्म 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के एक शहर आगरा में हुआ था. ध्रुव जुरेल के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नही थी. जब उन्होंने अपने पिताजी से क्रिकेट किट मांगी तो उन्होंने क्रिकेट छोड़ने को कह दिया. साल 2020 में ध्रुव जुरेल ने अपने काबिलियत के दम पर अंडर 19 खेला. एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी बताई है.

जब मां ने बेची सोने की चैन

ध्रुव ने इंटरव्यू देते हुआ कहा कि, ‘जब मैंने पापा से कहा कि मुझे क्रिकेट किट चाहिए, तो उन्होंने पूछा ये कितने होगी? मैंने बताया करीब 6-7 हज़ार रुपये की और उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना बंद कर दो. फिर मेरी मां ने सोने की चेन बेची और मुझे क्रिकेट किट दिलाई.’

आईपीएल से कमाई शोहरत

भले ही अभी तक ध्रुव जुरेल का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नही हुआ है लेकिन वह पब्लिक के नजर में आ चुके हैं. कारण है इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन. साल 2023 में ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने 15 लाख रूपए में खरीदा था. उन्होंने राजस्थान को कई मैच में फिनिशिंग टच दिया था.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान.

यह भी पढ़े: IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा यह टीम बनेगी चैंपियन

One thought on ““क्रिकेट किट के लिए मां ने अपनी सोने की चैन…” टेस्ट टीम में सिलेक्शन के बाद भावुक हुए Dhruv Jurel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *