India vs Afghanistan “रोहित-विराट की वापसी, रिंकू सिंह का दबदबा और….”क्या रही भारत-अफगानिस्तान सीरीज की तीन बड़ी बातें

India vs Afghanistan

नई दिल्ली/ India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई. उम्मीद के मुताबिक भारत ने इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 फाॅर्मेट में वापसी की थी. इस सीरीज की तीन बड़ी बातें क्या रही, आइए इस लेख में बात करने की कोशिश करते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली की धमाकेदार वापसी

बीसीसीआई ने अगले टी-20 विश्व कप के लिए जो प्लान बनाया था उसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल नही थे. बीसीसीआई हार्दिक पंड्या के साथ जाना चाहती थी. लेकिन हार्दिक की चोट के वजह से बीसीसीआई को रोहित-विराट के तरफ जाना पड़ा. हालांकि पहले दो मैचों में रोहित शर्मा खाता नही खोल सके लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़कर आपनी वापसी का ऐलान कर दिया है. वही विराट कोहली ने भी दूसरे टी-20 में अपने क्लास को दिखाया था.

शिवम दूबे ने दिखाया दम (India vs Afghanistan)

शिवम दूबे को इस सीरीज में हार्दिक पंड्या के जगह पर खिलाया गया था. शिवम ने लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़कर अपनो दावेदारी पेश कर दिया है. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी कुछ महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे. शिवम दूबे ने जिस प्रकार का प्रदर्शन दिखाया है उससे इतना तो तय है कि अब टीम मैनेजमेंट के पास हार्दिक पंड्या का विकल्प तैयार हो गया है.

रिंकू सिंह का दबदबा जारी

रिंकू सिंह का आईपीएल से शुरू हुआ सफर अब इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंच गया है. रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार बेहतरीन परफार्मेंस दिया है. रिंकू सिंह नए फिनिशर के रूप में उभर कर आए हैं. तीसरे टी-20 में रिंकू सिंह ने जिस प्रकार से अर्धशतक जड़ा था वह उनके समझदारी और स्किल्स को दर्शाता है. इस सीरीज से भारत को कई जवाब मिल गए हैं वही साथ ही नए सवाल भी खड़े हो गए हैं. सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के फिट होने के बाद किस खिलाड़ी को हटाया जाएगा, यह एक बड़ा सवाल बन गया है.

यह भी पढ़े: “क्रिकेट किट के लिए मां ने अपनी सोने की चैन…” टेस्ट टीम में सिलेक्शन के बाद भावुक हुए Dhruv Jurel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *