Actor Girish Kumar: रमैया वस्तावैया के गिरीश कुमार को भूल गए? अब इस स्थिति में बिता रहे जीवन

Actor Girish Kumar

मुंबई: समथिंग समथिंग… नथिंग नथिंग… ये डायलॉग आपको याद है? (Actor Girish Kumar) गिरीश कुमार और श्रुति हासन की फिल्म रमैया वस्तावैया युवाओं में बहुत लोकप्रिय है. श्रुति हासन तो आज भी फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं लेकिन गिरीश कुमार लाइमलाइट से दूर हो गए हैं. गिरीश कुमार को लोग अब भूलते जा रहे हैं. आज के लेख में हम बात करेंगे, उस कहानी की जिसने गिरीश को फिल्मों से दूर कर दिया.

कौन हैं गिरीश कुमार (Actor Girish Kumar)

गिरीश कुमार (Actor Girish Kumar) का जन्म 30 जनवरी 1989 को हुआ था. इनके पिता मशहूर प्रोड्यूसर एस कुमार तौरानी है. गिरीश कुमार का शुरू से ही फिल्मो से राब्ता रहा है. लेकिन उनको पहला ब्रेक डायरेक्टर प्रभु देवा ने दिया. प्रभु देवा ने साल 2013 में रमैया वस्तावैया बनाई जिसमें उन्होंने श्रुति हासन और गिरीश कुमार को लीड कास्ट में लिया. यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर हिट रही और दर्शकों में गिरीश कुमार लोकप्रिय हो गए.

दूसरी फिल्म ने खा लिया करियर

आम तौर पर जब किसी भी एक्टर का पहला फिल्म सफल होती है तो लगातार फिल्में करता है. लेकिन गिरीश कुमार (Actor Girish Kumar) ने अपनी दूसरी फिल्म 3 साल बाद साल 2016 में किया. फिल्म थी लवशुदा. इस फिल्म में गिरीश कुमार नवनीत कौर ढिल्लों के साथ नजर आ रहा थे. यह फिल्म भी एक रोमांटिक कॉमेडी थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही थी. इसके बाद से बाॅलीवुड ने गिरीश को लगभग रिजेक्ट कर दिया है. उन्हें अब कुछ लीग से हटकर फिल्मों में देखा जा सकता है.

पिता थे प्रोड्यूसर, फिर भी नही मिली फिल्म

अक्सर देखा जाता है कि अगर बॉलीवुड में आपका किसी से कनेक्शन है तो आपको लगातार फिल्में मिलती रहेगी. चाहे आप बेहतर एक्टर हो या नहीं. लेकिन गिरीश कुमार के मामले में यह सच बिल्कुल ही गलत निकला है. गिरीश कुमार को अभी तक सिर्फ दो मुख्य बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला है. वह इंडस्ट्री में 10 साल से हैं. हम उम्मीद करते हैं कि गिरीश कुमार जल्दी किसी नई फिल्म में नजर आए.

यह भी पढ़े: सिनेमा को लेकर क्यों निराश हैं Nawazuddin Siddiqui बोले यह सिनेमा नही करेगा सर्वाइव

2 thoughts on “Actor Girish Kumar: रमैया वस्तावैया के गिरीश कुमार को भूल गए? अब इस स्थिति में बिता रहे जीवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *