मुंबई: भूल भुलैया फिल्म के कैरेक्टर अमर हो गए हैं. छोटा पंडित, मंजुलिका और हरे राम हरे कृष्णा गाना सबके जबान पर है.
इस फिल्म का निर्माण सबसे पहले 2007 में हुआ था. पहले भाग में लीड रोल में अक्षय कुमार और विद्या बालन थी. साल 2022 में इस फिल्म का सीक्वल आया था. अब खबर आ रही है कि फिल्म के मेकर्स इस फिल्म का तीसरा भाग (bhool bhulaiyaa 3) भी लाने वाले हैं.
कार्तिक और कियारा अडवानी को किया गया था पसंद
पिछले साल अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा अडवानी थी. इस फिल्म में तब्बू का डबल रोल था. उन्होंने मंजुलिका और उसकी जुड़वा बहन अंजुलिका का रोल निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ की कमाई की थी. यह साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म थी. दर्शकों ने कार्तिक-कियारा की जोड़ी को को खूब पसंद किया था. फिल्म में छोटा पंडित के रोल में राजपाल को दोबारा कास्ट किया गया था.
इस साल आएगा तीसरा भाग bhool bhulaiyaa 3
‘इंडिया टुडे’ के एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 रिलीज की जा सकती है. बताया जा रहा है कि तीसरे भाग में विद्या बालन को कास्ट किया जाएगा. विद्या बालन एक बार फिर से मंजुलिका बनकर दर्शकों को डरायेंगी. फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन ही रहेंगे. लेकिन फीमेल लीड के रोल में किसी ने एक्ट्रेस को साइन किया जाएगा. इसके लिए फिल्म मेकर्स सारा अली खान से टच में है.
पहले भाग ने क्रिएट किया था जादू
इस फिल्म का पहला भाग साल 2007 में आया था. पहले भाग में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. बंगाल की कहानी को अपना बनाकर को अपना बनाकर पूरे देश ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 82 करोड़ की कमाई थी. इस फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद राजपाल यादव को किया था जो छोटा पंडित के रोल में थे. वहीं विद्या बालन और अक्षय कुमार के कैरेक्टर भी बहुत लोकप्रिय हुए थे. आज भी अगर टीवी पर यह फिल्म आ रही हो तो कोई भी फिल्म लवर इसको छोड़ नहीं सकता है.
यह भी पढ़े: Actor Girish Kumar: रमैया वस्तावैया के गिरीश कुमार को भूल गए? अब इस स्थिति में बिता रहे जीवन