नई दिल्ली/Hardik Pandya vs Shivam Dubey: अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में शिवम दूबे का धमाल जारी है. दोनों ही मैचों में शिवम ने बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया है. स्पिनर के खिलाफ उनकी हार्ड हीटिंग की कला कही न कही युवराज सिंह की याद दिलाती है. इस समय क्रिकेटिंग गलियारे में अब यह ख़बर चल रही है कि क्या शिवम दूबे हार्दिक पंड्या का जगह ले सकते हैं.
हार्दिक से बेहतर फिटनेस हैं शिवम की
हार्दिक पंड्या की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वह अक्सर चोटिल हो जाते हैं. विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी वह बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए थे. उनके बाहर होने की वजह से भारत को खामियाजा भुगतना पड़ा था. अब आने वाले T20 विश्व कप में भी अगर हार्दिक ऐसे ही चोटिल हो जाते हैं तो भारत एक बार फिर से फंस जाएगा. ऐसे में भारत को हार्दिक के अलावा अन्य विकल्पों पर भी ध्यान देना होगा. अन्य विकल्पों में सबसे बेहतर दिख रहे हैं शिवम दुबे. शिवम की फिटनेस बेहतर है और वह युवा है. वह हार्दिक को रिप्लेस करने का सबसे सही विकल्प हो सकते है.
कप्तानी के लिए कोई होड़ नही (Hardik Pandya vs Shivam Dubey)
हार्दिक पांड्या के साथ दिक्कत यह भी है की हार्दिक अब भारत के कप्तान बनना चाहते हैं. लगातार दो आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाया था. अब वह ऐसा ही काम कुछ भारतीय टीम के साथ करना चाहते हैं. लेकिन दूसरी तरफ भारत के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा मौजूद है. रोहित शर्मा भी कप्तानी छोड़ नहीं चाहते हैं. बीसीसीआई दुविधा में है कि वह लगातार चोटिल होने वाले हार्दिक पांड्या के साथ जाए या वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ जाए. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या के जगह शिवम दुबे को ऑलराउंडर के रूप में खिलाया जाता है तो कप्तानी को लेकर कोई विवाद कोई हो नहीं होगा.
कही भी कर सकते हैं बल्लेबाजी
शिवम दुबे के साथ फायदा यह है कि वह बैटिंग ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या हमेशा नंबर पांच पर खेलते थे. शिवम दुबे नंबर दो पर, नंबर तीन और नंबर चार पर भी खेल सकते हैं. शिवम दुबे के साथ एक प्लस पॉइंट यह भी है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. भारत को अक्सर बहुत कम बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलते हैं. बीच में एक वेरिएशन के लिए शिवम दुबे काफी बेहतर साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: Sports News: यशस्वी जायसवाल ने कहा- विराट भैया के साथ खेलना सम्मान की बात
2 thoughts on “Hardik Pandya vs Shivam Dubey: क्या शिवम दूबे छिन सकते हैं हार्दिक पंड्या का जगह”