Sports News: यशस्वी जायसवाल ने कहा- विराट भैया के साथ खेलना सम्मान की बात

SPORTS NEWS

Sports News: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच बीते रविवार को टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था. भारत के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में तेजतर्रार फिफ्टी लगाई. मैच के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए विराट कोहली को लेकर एक दिलचस्प बात बोली है.

अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं

मैच के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद कहा कि, ‘मुझसे कहा गया था कि मैं जाऊं और वो करूं, जो मैं करता हूं. मैं अपने प्रैक्टिस सेशन्स में अपने प्रोसेस पर खूब मेहनत करता हूं. जब भी मुझे मौक़ा मिलता है, मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं'(Sports News)

विराट भैया के साथ खेलना सम्मान की बात

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी पर बोलते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, ‘वो बहुत अच्छी पार्टनरशिप थी. विराट भैया के साथ बैटिंग करना सम्मान की बात है.(Sports News) काफी कुछ सीखने को मिलता है. हम इस बारे में बात करते हैं कि किस तरफ चौके-छक्के मारे जा सकते हैं. हमने तय किया था कि लॉन्ग ऑन और मिड ऑफ के ऊपर से मारना आसान रहेगा. हम लोग पॉजिटिव वाइब्स के साथ खेले और हमारी कोशिश सिर्फ अच्छे शॉट्स मारने की थी.’

बैटिंग को डीप ले जाने की कोशिश कर रहा था: जायसवाल

अंत में बोलते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, ‘मैं कमज़ोर गेंदों को सबक सिखाने की कोशिश कर रहा था, मेरा फोकस इसी बात पर था कि अपनी टीम को अच्छा स्टार्ट दे सकूं. मैं बैटिंग को डीप ले जाने की कोशिश कर रहा था. साथ ही अपना स्ट्राइक रेट भी अच्छा करने की कोशिश कर रहा था’.

यह भी पढ़े: Mohammed Shami Award: अर्जुन अवॉर्ड मिला मोहम्मद शमी को , वापसी को लेकर दिया है बड़ा बयान

One thought on “Sports News: यशस्वी जायसवाल ने कहा- विराट भैया के साथ खेलना सम्मान की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *