अयोध्या/Ram Mandir : 22 जनवरी का इंतजार पूरे देश को है. इस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. मंदिर निर्माण का कार्य विश्व हिन्दू परिषद के नेता चंपत राय देख रहे हैं. चंपत राय समय-समय पर मीडिया के जरिए राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंधित जानकारी देते रहते हैं. आज उन्होंने आम जनमानस के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया है.
इस दिन बंद रहेगा Ram Mandir का द्वार
मंगलवार से राम मंदिर के प्रांगण में एक पूजा आयोजित की जा रही है. यह पूजा लगभग एक सप्ताह चलने वाली है. पूजा के अंतिम दो दिन यानी 20 और 21 जनवरी को मंदिर के कपाट आम जनता के लिए बंद रहेगा. 18 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मुर्ति स्थापित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि भगवान का रूप पांच वर्ष के बालक का होगा. वही मुर्ति करीब 150 से 200 किलो का होने वाला है. 22 जनवरी को एक बजे तक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोग इस स्थापित मुर्ति को देख सकते हैं.
22 जनवरी को कौन-कौन रहेगा मौजूद
मंदिर निर्माण के लिए जो ट्रस्ट बनाया गया है उसने मुख्य अतिथियों की एक लिस्ट जारी किया गया है. लिस्ट के अनुसार गर्भगृह में प्रधानमंत्री, सरसंघचालक, उप्र मुख्यमंत्री, नृत्यगोपादास और राज्यपाल की मौजूदगी होगी. साथ ही सभी ट्रस्टी और 150 धर्माचार्य, आदिवासी, गिरीवासी समुद्रवासी जितनी विधाएं हैं ये होंगी. इसमें सैनिक, प्रशासन, राजदूत, न्यायपालिका, लेखक, साहित्यकार, कलाकार, चित्रकार, मूर्तिकार हर विधा के लोग आमंत्रित किए गए हैं. मंदिर का निर्माण लार्सन ट्युब्रो और टाटा ने किया है. वेंडर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, करीब 500 लोग रहेंगे.
यूपी में 22 जनवरी को सार्वजानिक छूटी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में 2 से 3 लाख भक्त पहुंचने वाले हैं. अयोध्या को हर तरफ से सजाया जा रहा है. इतिहास में इस दिन का बड़ा महत्व रहने वाला है.
यह भी पढ़े: PM Modi: जब नरेंद्र मोदी पहली बार पहुंचे थे अयोध्या, अब यह प्रतिज्ञा कर रहे हैं पूरी
One thought on “Ram Mandir : सात दिन तक चलेगी पूजा, 20-21 को क्यों बंद रहेंगे राम मंदिर के कपाट”