Baba Ramdev ने की ओबीसी समाज पर अभद्र टिप्पणी, कहा ‘ओबीसी वाले कराएं ऐसी….’

Baba ramdev

योग गुरू बाबा रामदेव 11 जनवरी को हरिद्वार पहुंचे थे. वहां वह योग शिविर लगा रहे थे. अब बाबा रामदेव योग के अलावा सामाजिक जीवन पर भी खुलकर बोलते है. शिविर के दौरान उन्होंने (Baba Ramdev) जाति व्यवस्था पर बोलते हुए कुछ ऐसा बोला दिया जिससे हंगामा मच गया है.

क्या बोले बाबा रामदेव (Baba Ramdev)

वैसे तो बाबा रामदेव हरियाणा के यादव हैं लेकिन जाति व्यवस्था पर उनका (Baba Ramdev) कुछ अलग ही टेक है. उन्होंने हरिद्वार में लगे शिविर में कहा कि, मेरा मूल गोत्र है ब्रह्म गोत्र. और मैं हूं अग्निहोत्री. अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं मैं. (सामने बैठे लोग ताली बजाते हैं ) बोले, बाबाजी आप तो ओबीसी हो. ओबीसी वाले ऐसी तैसी कराएं. मैं (Baba Ramdev) हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण, मैं हूं त्रिवेदी ब्राह्मण और मैं हूं चतुर्वेदी ब्राह्मण. चारों वेद मैंने पढ़े.’

बाबा रामदेव का हुआ जमकर विरोध

बाबा रामदेव का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. ओबीसी समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि बाबा (Baba Ramdev) ने ओबीसी समाज के लोगों का अपमान किया है. हंसराज मीणा नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा कि, ‘रामदेव आप ब्राह्मण बनो. ठाकुर बनो. बनिया बनो. मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन आप जातीय श्रेष्ठता का पाखंड करके ओबीसी समुदाय की ऐसी-तैसी करके कैसे अपमान कर सकते है? ध्यान रखें, जिस दिन ओबीसी पतंजलि के सामानों का बहिष्कार कर देगा उस दिन इस दुकान पर ताला लटक जाएगा.’

बाबा रामदेव ने दी सफाई (Baba Ramdev)

जब बाबा रामदेव से ओबीसी समाज पर दी गई टिप्पणी पर सवाल किया गया तब उन्होंने (Baba Ramdev) कहा कि, ‘हमने कोई बयान नहीं दिया. मैंने ओबीसी नही औवेसी कहा था. औवैसी की, उनके पूर्वजों की हमेशा से देश विरोधी सोच रही है. उसको हमें गंभीरता से नहीं लेना है. ओबीसी को लेकर हमने कभी उल्टा नहीं बोला. ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *