मुंबई। Shinde Group Shiv Sena: आज से करीब 18 महीने पहले शिवसेना दो बड़े भागों में बंट गई थी. शिवसेना का एक बड़ा भाग एकनाथ शिंदे के हाथों में चला गया था जिससे वह भाजपा से गठबंधन कर सरकार चला रहे हैं. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे का गुट है जो लगातार कहता आ रहा है कि एकनाथ शिंदे कि शिवसेना (Shinde Group Shiv Sena) असली शिवसेना नही है. लेकिन उद्धव गुट को पहले चुनाव आयोग और अब स्पीकर से बड़ा झटका लगा है. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे के शिवसेना को असली शिवसेना माना है.
Shinde Group Shiv Sena के 16 विधायक योग्य करार
इसके अलावा (Shinde group Shiv Sena) शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर भी स्पीकर ने अपना फैसला दिया। विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने बुधवार को 12 सौ पन्नों की रिपोर्ट सदन में पढ़ी, इसमें उन्होंने कहा 16 विधायकों को अयोग्य ठकराने का कोई वैध आधार नहीं है। इसलिए उन्होंने सभी 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने से इनकार कर दिया।
स्पीकर से लगा उद्धव गुट को बड़ा झटका
चुनाव आयोग से निराशा के बाद उद्धव ठाकरे को स्पीकर से राहत के उम्मीद थी. लेकिन स्पीकर राहुल नार्वेकर का कहना है कि शिंदे (Shinde group Shiv Sena) के पास 55 में से 37 विधायक हैं और उनका गुट ही असली शिवसेना का नेतृत्व करता है. यह बात भी कही गई कि एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकालने का फैसला उद्धव ठाकरे का था पूरी पार्टी का नही. शिवसेना के संविधान के अनुसार किसी भी सदस्य को पार्टी के फैसले से हटाया जा सकता है.
उद्धव गुट जाएगा सुप्रीम कोर्ट
स्पीकर का फैसला आने के बाद उद्धव गुट में निराशा दिखी. वही संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात की. उन्होंने कहा कि, ‘फैसला उम्मीद के विपरीत है. इस फैसले के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.’ शिंदे गुट ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया. उद्धव गुट को एक राहत की खबर यह मिली कि उनके गुट के जो 14 विधायकों की अपील हुई थी, वह रद्द हो गई.
शिवसेना का इतिहास क्या है
19 जून 1966 को एक कार्टूनिस्ट बाल ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना किया. 1990 में पहली बार शिवसेना महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में उतरी. इस चुनाव में उसे 52 सीटों पर बहुमत मिला. 17 नवंबर 2012 को बाल ठाकरे के मृत्यु के बाद इस पार्टी के मुखिया बाल ठाकरे के मुखिया उद्धव ठाकरे बने. डेढ़ साल पहले शिवसेना दो भागों में बंट गई थी.