PM Modi दो दिवसीय Varanasi दौरे पर, शहरवासियों को देंगे 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर गए थे। पीएम वाराणसी से ही सांसद हैं, जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी में दो दिनों तक रुकेंगे। यहां पर वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। खासकर 16 दिसबंर से शरु हुई विकसित भारत यात्रा के आयोजन में भी पीएम मोदी सम्मिलित हुए। इस आयोजन में मोदी बोले कि इस यात्रा के जरिए ही, हमें ये पता चलेगा कि हमने जो काम किए हैं, वे जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचे हैं। हमारा लक्ष्य है कि जो भी योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं उनका पूरा लाभ हितग्राहियों को मिलना चाहिए इसलिए यह विकसित भारत यात्रा निकाली जा रही है।

Yojna पर की खुल कर बाद

पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान बोले कि ये संदेश देशभर में जाना चाहिए कि हमारी जो सरकारी योजनाएं हैं। वे किस तरह से लाभार्तियों तक पहुंची। इसका बखान खुद आम जनता करेगी कि कैस उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योजना के लाभ के लिए उन्हें रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी, जितना लाभ मिलना था उतना मिल सका कि नहीं, इस विकसित भारत से ही ये सब पता लग सकेगा। ये एक प्रकार की परीक्षा है मेरे लिए, मोदी ने कहा कि मैं देश भर से सुनना चाहता हूं कि जैसा मैंने कहा था, वैसा हुआ कि नहीं।

अमीरी और गरीबी का फासला कम हुआ

पूर्वांचल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा की यह इलाका दशकों से उपेक्षित रहा है, लेकिन महादेव की कृपा से मोदी आपकी सेवा में जुटा है। वहीं पीएम ने कहा कि अबसे कुछ महीने बाद ही देश में चुनाव है और देश को ये गारंटी दी है कि वह देश को तीसरी पारी में बड़ी आर्थिक ताकत बनाएंगे।मोदी ने कहा कि उन्हें भी अच्छा लगता है कि जब कोई कहता है कि हमारे काम करने से अमीरी और गरीबी का फासला कम हुआ है। वहीं उन्होंने एक घटना पर जिक्र करते हुए कहा है कि एक बहन ने कहा था कि अब गरीब और अमीर के बीच भेद मिट गया है। पीएम के इस वाराणसी दौरे से शहरवासियों में भी उत्साह का माहौल है। मोदी के काशी पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने फूल बरसा कर पीएम मोदी का स्वागत किया।

PM के काफिला को रोक एंबुलेंस को दिया रास्ता

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान काशी वासियों को 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे यहां पर 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आज दोपहर 3 बजे के बाद बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। जहां पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। इसके बाद पीएम का काफिला कटिंग मेमोरियल मैदान के लिए रवाना हुआ था। जहां-जहां से मोदी का काफिला गुजरा लोगों ने गर्मजोशी के साथ मोदी का स्वागत किया। पीएम के काफिला को एक जगह रोका भी गया, जिस दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया।